स्टार टॉकीज पेट्रोल पंप के पास टैंकर से वृद्ध को रौधा हुआ मौत
जमशेदपुर बर्मामाइंस थाना अंतर्गत स्टार टॉकीज के निकट पेट्रोल पंप के मोड पर टैंकर ड्राइवर विश्वजीत साव,थाना दुर्गा चौक बंगाल का रहने वाला ड्राइवर जिसका गाड़ी नंबर:WB29B4093 हैं. एक वृद्ध पुरुष को टक्कर मार दिया जहां घटना स्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गया जहां ड्राइवर ने आनंन -फानन में मृत को उठाकर खास महल सदर अस्पताल लेकर आया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वही मामले की जानकारी लेने के लिए बर्मा माइन्स थाना के अधिकारी अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से बात किया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषणा कर दिया वहीं थाना के अधिकारी ड्राइवर को अपने साथ थाना लेकर चला गया आगे मामले की छानबीन पुलिस कर रही है.बड़ी खबर:-PM मोदी ने लचित बोरफुकन की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया, जानें क्या है खास
