सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायतों में 30 से लगेगा शिविर,ऑन द स्पॉट होगा समाधान
चौपारण : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के चौथे चरण की शुरुआत 30 अगस्त से शुरू हो रही है। प्रखण्ड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पहले दिन पंचायत चोरदाहा में शिविर का आयोजन होगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई। शिविर प्रातः साढ़े दस बजे से शुरू होगा। इस सम्बंध में सीओ सजंय यादव ने बताया कि 30 अगस्त से 13 सितंबर के बीच प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन होगा। दिनांक 30 अगस्त को पंचायत चोरदाहा में, 31 अगस्त को दैहर और झापा में, सितंबर माह में 2 को दादपुर और चयकला में, 3 को जवनपुर और बेला में, 4 को चैथी औऱ चौपारण में, 5 को ताजपुर और भगहर में, 6 को करमा और बहेरा, 9 को मानगढ़,जगदीशपुर,पाण्डेयबारा , 10 को पडरिया, बसरिया, 11 को बेलाही,रामपुर, सेल्हारा कला, 12 को डेबो, गोबिंदपुर,ब्रह्मोरिया,13 को सिंघरावा और बच्छई पंचायत में शिविर का आयोजन होगा। इस बार निर्धारित तिथि को सभी पंचायत भवन में ही शिविर का आयोजन होगा। जिसमें प्रखण्ड व अंचल के सभी विभागों के कर्मी शिविर में मौजुद रहेंगे। शिविर में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, साइकिल के लिए नकद हस्तांतरण जैसी सरकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन का निपटारा किया जाएगा। इसके अलावा ऑन द स्पॉट शिकायत का निवारण करने की भी तैयारी की गई है। जिसके तहत आय, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र,राजस्व से संबंधित मामला, आधार, राशन कार्ड में संशोधन, बिजली बिल से संबंधित शिकायत आदि का भी निपटारा किया जाएगा। बड़ी खबर-मुखिया संघ के हड़ताल से पंचायतो में काम काज ठप,
