मृत्तक के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक, किया आर्थिक मदद

चौपारण चोरदाहा पंचायत के सूदूरवर्ती गाँव सिलोदर पहुँचे पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव। सिलोदर निवासी डब्लू कुमार पिता नरेश भुइँया के असामायिक निधन होने की खबर सुनकर पीड़ित के परिजन से मिलने पहुँचे।। मालूम हो कि डब्लू कुमार मुम्बई में रह कर जीवन यापन कर रहे थे। ट्रेन यात्रा के दौरान अचानक तबियत बिगड़ा और मौत हो गया। घटना के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए पूर्व विधायक ने आश्रितों को आर्थिक सहयोग दिया। वही सिलोदर के ही पचू भुइँया के असामायिक निधन की खबर सुनकर पीड़ित परिवार से मिलने पूर्व विधायक पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट किया तथा आर्थिक सहयोग देकर हर सभव मदद का भरोसा दिया। मौके पर जीप सदस्य राकेश रंजन, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष सुखदेव पासवान, समाजसेवी गोपाल यादव, बंशी यादव, परमेश्वर यादव, महेंद्र यादव, कृष्णा पासवान, सुकर भुइँया, प्रभु यादव, राजकुमार यादव सहित अन्य।बड़ी खबर:-लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर प्रथम मतदान पदाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण

News Ten Bharat
Author: News Ten Bharat

Leave a Comment