बुजुर्गों की सुविधाएं, सम्मान एवं उनके अधिकारों के संरक्षण प्रदान करना हमारा कर्तब्य है: उप प्रमुख प्रीति साहू
बड़े-बुज़ुर्ग हमारा स्वाभिमान हैं, हमारी धरोहर हैं। हमें उन्हें सहेजने की जरूरत है। यदि हम अपने समाज अपने परिवार में स्थायी सुख, शांति और समृध्दि चाहते हैं तो बुजुर्गों का सम्मान करना होगा, उनके उम्मीद का किरण बनना होगा, उनके अंशु पोछने होंगे।
बुजुर्गों की सुविधाएं, सम्मान एवं उनके अधिकारों को संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से चौपारण उपप्रमुख प्रीति साहू ने कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना से 50 साल के महिला व अनुसूचित जाति-जनजाति पुरुषों को वृद्धावस्था पेंशन का निर्णय लिया है ताकि सभी वर्ग की महिलाएं व अनुसूचित जाति-जनजाति के पुरुष आर्थिक और सामाजिक रुप से पिछड़े नहीं उनके जीवनस्तर को सुदृढ़ बनाने के लिए आर्थिक रुप से सहायता प्रदान किया जा सके। परन्तु प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से बार बार जानकारी प्राप्त हो रही है कि मैंने पेंशन का फॉर्म भरा परन्तु दो से तीन माह गुजरने के बाद भी मोबाइल में किसी तरह का मैसेज नहीं आया है। कई बार बैंक जाकर खाता भी चेक करवाये पर उसमें भी पेंशन की राशि नहीं दिखा रहा है। अब चुनाव का कार्य भी संपन्न हो चूका है। अधिकारी भी नियमित रूप से अपने-अपने कार्य पर लौट चुके हैं। प्रखंड के वैसे सभी पेंशन का लाभार्थी जो प्रखंड कार्यालय आने सक्षम हैं दिनांक 19/06/2024, दिन बुधवार को मैं अपने कार्यालय में पुरे दिन उपस्थित रहूंगी। किसी बिचौलिए के झांसे में न आये। आपका काम प्रखंड कार्यालय में बिलकुल निःशुल्क होगा। कहीं भी लेनदेन का किसी तरह की कोई बात हो तो मुझे तुरंत इसकी जानकारी दें। प्रखंड के सभी सम्मानित पंचायत समिति सदस्यगण, मुखियाजी एवं वार्ड सदस्यों से भी आग्रह है उनके इस कार्य में सहयोग करें।बड़ी खबर:-चौपारण पुलिस की बड़ी उपलब्धि डेढ़ क्विंटल से अधिक डोडा व गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार,
