पोटका सुबोध सिंह सरदार ने किया तालाब का शिलान्यास ग्रामीणों में खुशी
जमशेदपुर मटकु पंचायत अंतर्गत पिछली गांव पर 1 एकड़ 18 डिसमिल जमीन पर पुर्ब मे बने तालाब हैं जिसका सौंदर्य करण के साथ जिणोद्वार शिलान्यास किया गया.आपको बताते चले की अधिकांश तालाब व पोखर आज बदहाल स्थिति में है. गंदे पानी की निकासी का यह साधन बन गए हैं कई बेकार पड़े तालाबों को पुराने स्वरूप में लाने के लिए सरकार की तरफ से अमृत सरोवर योजना शुरू की गई है. इसके तहत तालाबों के जिणोद्वार के साथ सुंदरीकरण करना तालाबों की खुदाई करना, तालाब के किनारे पर बांध बनाना, और पेड़ पौधे लगाने के साथ ही पशुओं के लिए भी पानी की व्यवस्था यहां की जाएगी. जिसका शिलान्यास पूर्व प्रत्याशी सुबोध सिंह सरदार के कर कमलो द्वारा पूजा याचना कर शिलान्यास किया गया. जहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुबोध सिंह सरदार ने कहा कि कई वर्षों से तालाब का सफाई सुंदरीकरण नहीं किया गया जिसके हो जाने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.मुख्य रूप से मौजूद
ग्राम प्रधान जितेंद्र सरदार, मंत्री प्रतिनिधि सुबोध सिंह सरदार, मुखिया प्रतिनिधि भागीरथी हसदा, अजय मंडल,कृति मंडल, बलराम मंडल, सपन मंडल, जगदीश मंडल, बापी मंडल, राजू मंडल, हबू मंडल समेत कई ग्रामीण रहे मौजूद.
बड़ी खबर:-Rajat Sharma’s Blog | हमारे युवाओं को मानव तस्करों से बचाओ
भारतीय टीम ने किया बड़ा कमाल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किया ये कारनामा
