धनबाद लोकसभा की जनता ढुल्लू महतो को ऐतिहासिक मतों से विजय बनाएगी.. संतोष गोराई

धनबाद लोकसभा की जनता ढुल्लू महतो को ऐतिहासिक मतों से विजय बनाएगी.. संतोष गोराई

भाजपा नेता एनडी पाण्डेय ने कहा एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है

धनबाद।धनबाद लोकसभा प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के पक्ष में भाजपा नेता एनडी पाण्डेय संतोष गोराई सुमन पाण्डेय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धनबाद विधानसभा व निरसा विधानसभा में जनसंपर्क अभियान चलाकर भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में मतदान करने का आग्रह लोगों से की. जनसंपर्क अभियान को लेकर एनडी पाण्डेय व संतोष गोराई ने बताया कि आज कुमारडुबी पंचमोहली गोविंदपुर लाल बंगला मोड हीरापुर अजंता अपार्टमेंट विनोद बिहारी चौक शिवगंगा अपार्टमेंट धनबाद सहित अन्य इलाकों का भ्रमण कर जनसंपर्क किया गया है.लोगों का अपार समर्थन एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में देखने को मिल रहा है लोगों की उत्साह बता रही है कि इस बार धनबाद लोकसभा की जनता पूरे देश में सबसे अधिक मतों से ढुल्लू महतो को सांसद बनाएगी. जनसंपर्क अभियान में सुमन पांडेय
जगदीश रवानी महादेव नापित नवल किशोर महतो अजय सव संतोष पांडे सुधीर पांडे सुनील चौहान सहित अन्य मौजूद थे।

News Ten Bharat
Author: News Ten Bharat

Leave a Comment