धनबाद की जनता मांग रही है बदलाव : विशाल वाल्मीकि

धनबाद लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी श्रीमती अनुपमा सिंह के पक्ष में विशाल फोर्स संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष विशाल बाल्मीकी ने झरिया घनवाड़ी लाल मैदान एव झरिया चीन कोठी, मोरीबांध झरिया, घनवाड़ी खुमार पटी में घूम घूम कर लोगों से अपील कर धनबाद लोकसभा से महागठबंधन की प्रत्याशी श्रीमती अनुपमा सिंह जी को भारी मतों से विजय बनाने के लिए अनुरोध किया लोगों से अपील कर रहे हैं की 5 साल आप अनुपमा सिंह को धनबाद का सांसद बनाकर देखिए उनका काम दिखेगा वह एक युवा नेत्री है जनता की समस्याओं को वह संसद भवन तक उठेगी और विकास के हर काम को पूरा करेंगे जिसमें मुख्य रूप से विशाल फोर्स संगठन के केंद्रीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे

News Ten Bharat
Author: News Ten Bharat

Leave a Comment