जिलास्तरीय विज्ञान क्विज का आयोजन किया गया.
डीएमएफटी मद के अंतर्गत आज 16-03-2024 को जिला स्तरीय विज्ञान क्विज का आयोजन किया गया. इसमें 15 विद्यालयों के 29 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसमें पहला स्थान नमन विद्या स्कूल ने प्राप्त किया जिन्हे 25000 रु का इनाम दिया गया। दूसरे स्थान पर +2 उच्च विद्यालय, बड़कगांव रहे,जिन्हे 15000 रु इनाम दिया गया. तीसरे स्थान पर +2 उच्च विद्यालय,बरकठ्ठा रहे जिन्हे 10 हजार रु का इनाम दिया गया।
सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो प्रदान किया गया।
उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित एवं सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा ने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी l
*प्रथम स्थान*: नमन विद्या केंद्र,कटकमदाग के श्रीजा शुभम एवं लक्ष्य जैन।
*द्वितीय स्थान* + 2 हाई स्कूल, बड़कागांव के रिया कुमारी एवं लकी संगम।
*तृतीय स्थान* Govt. हाई स्कूल, बरकट्ठा के बिराज कुमार, टिंकू कुमार.
*चतुर्थ स्थान* केबीएसएस +2 हाई स्कूल चौपारण के अमन हुसैन.
*पांचवा स्थान* सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, जिला स्कूल, सदर के तनवीर सिंह, सूरज कुमार रहे।
29 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 8 शिक्षकों की अगुवाई में इसरो श्री हरी कोटा जानें का अवसर दिया जा रहा है।
