चौपारण पुलिस की तत्तप्रता से 49 हजार लूटकांड का 2 घंटे में उद्भेदन, दो लुटेरों को जेल
पुलिसिया करवाई से चौपारण वासियो को राहत
चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के तत्तप्रता के साथ पुलिसिया करवाई से प्रखंडवासियों को राहत मिली है। बतादें कि बैंक ऑफ इंडिया शाखा चौपारण से एक महिला ₹49 हजार का निकासी कर अपना घर जा रही थी। जिसे अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा कार से दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। इस घटना से चौपारण बाजार में दहशत का माहौल बन गया। जिसकी सूचना थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह को दिया गया। इस सूचना को वरीय पदाधिकारी से अवगत कराते हुए थाना प्रभारी सिंह ने सशस्र बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम विगहा के पास एक कार वाहन संख्या बीआर 29 एएफ 8125 को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया तथा पकड़ाये वाहन का विधिवत तलाशी लेने पर लूट कर भाग रहे ₹49000 को बरामद कर लिया गया। साथ ही दोनों लुटेरों के पास से एक स्मार्ट मोबाईल एवं एक किपेड मोबाईल बरामद किया गया। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए चौपारण थाना काण्ड संख्या 68/24 धारा 392 भादवि दर्ज कर लूट कांड में संलिप्त राजन साहनी पिता मदन साहनी ग्राम उज्जैना लोहियार, थाना हरसिद्दी, जिला पुर्वीचम्पारण मोतिहारी बिहार एवं हरेन्द्र कुमार पिता फुलेना साह ग्राम समरदाह, थाना बसंतपुर, जिला शिवान बिहार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। त्वरित करवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी सिंह के अलावे टीम में सअनि रामु महतो एवं चौपारण थाना सशस्र बल शामिल थे।बड़ी खबर:-
विधायक ने नई परंपरा का किया आगाज 20 योजनाओं का किया एक साथ शिलान्यास
