कोई भी गाँव नहीं रहेंगे अंधेरे में: विधायक अकेला
बरही विधानसभा का कोई भी गावं नहीं रहेगा अँधेरे मे सभी टोलों गाँव में लगे बांस बल्ली के पोल उखाड़े जायेंगे एवं नए पोल-तार लगाए जायेंगे।
ट्रांसफार्मर की किल्लत भी होगी दूर।
माननीय विधायक सह निवेदन समिति सभापति *श्री उमाशंकर अकेला* ने दिनांक 30 -08 -2024 को रांची में झारखण्ड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री के के वर्मा से मुलाकात किया। श्री अकेला ने प्रबंधक निदेशक से बरही विधान सभा हेतु 200 केवीए,100 केवीए एवं 63 केवीए के ट्रांसफार्मरो का मांग किया,ज्ञात हो की बारिश का मौसम होने के कारण ट्रांसफार्मर खराब होने की अधिक शिकायतें आ रही है एवं हजारीबाग में ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं होने के कारण क्षेत्रवासियों को अविलम्ब ट्रांसफार्मर नहीं मिल पाता है। और भगहर,भंडार के गावं का कनेक्शन कोडरमा से जोड़ा गया है उसे बदल कर चौपारण सब स्टेशन से जोड़ने का मांग किया,साथ साथ इस बैठक के दौरान प्रबंधक निदेशक ने बताया की झारखंड ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत बरही विधानसभा के 114 टोलों में बिजली व्यस्था को सुदृढ़ीकरण करने का कार्य किया जायेगा, इस कार्य के अंतर्गत बांस बल्ली के पोल उखाड़े जायेंगे एवं नए पोल-तार लगाए जायेंगे,लटके एवं उलझे हुवे तारों को सही किये जायेंगे।इस मौके पर यदुनन्दन यादव एवं अज्जू सिंह उपस्थित थे। बड़ी खबर-चंपई सोरेन ने मन की बात ट्वीट के माध्यम से रखी….
