अवैध बालू लदा ट्रेक्टर को ट्रक ने मारा टक्कर

अवैध बालू लदा ट्रेक्टर को ट्रक ने मारा टक्कर

चौपारण प्रखंड के जीटी रोड लोहार टोली के पास अवैध बालू लदा ट्रेक्टर को ट्रक संख्या जीजे 27 वी 2343 ने टक्कर मरते हुए नाली में घुस गया। बताया जाता है कि चौपारण थाना क्षेत्र में ट्रेक्टर से चोरदाहा, भगहर, परसातरी, हजारीधमना, मयूरहंड के पेटादेरी, बिहार के महाने, भलुआ सहित दर्जन भर नदी से अवैध तरीके से बालू की ढुलाई किया जाता है। पुलिस प्रशासन के डर से शाम ढलने के बाद से सूर्योदय होने से पूर्व तक चार पांच ट्रिप बालू पहुंचाने के चक्कर मे यातायात के नियम कानून को ताक पर रख कर ट्रेक्टर को चलाते है। जिसके कारण लंबी दूरी चलने वाली ट्रक को ट्रेक्टर कब किधर मोड़ देगा इसकी जानकारी नही रहती है। जिसका नतीजा हुआ कि मंगलवार देर रात ट्रेक्टर ने दाएं बाएं कर अवैध बालू लदा ट्रेक्टर को भगाने के चक्कर मे पीछे से आ रही ट्रक में संतुलन खो दिया और ट्रेक्टर को टक्कर मार दिया। जिससे चालक घायल हो गया। घायल चालक को इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है। जहां चालक की मौत होने की सूचना मिल रही। जिसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई।बड़ी खबर:-विधायक श्री अकेला ने आचार संहिता लगने से पहले प्रखंड में किया धुआंधार रोड़ का शिलान्यास।

News Ten Bharat
Author: News Ten Bharat

Leave a Comment