हजारीबाग पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कारवाई
कटकमदाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगामी होली पर्व को को देखते हुए । हजारीबाग पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सभी थाने अलर्ट मोड में है तथा अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कटकमदाग थाने को कल बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें थाना क्षेत्र के सलगांवा तथा बानादाग में त्वरित कार्रवाई करते हुए 250 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब एवं बीयर बरामद किया गया है। वही हजारीबाग मुख्यालय डी एस पी नीरज कुमार ने बताया की सूचना आ रही थी की सलगांवा तथा बानादाग में घर में रखकर बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टीम का गठन कर छापेमारी किया गया । जिसमें 250 बोतल अवैध शराब एवं बीयर बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा सोहर प्रसाद पिता रघुनाथ महतो ग्राम बानादाग को गिरफ्तार किया गया जब कि एक आदमी भागने में सफल रहा।वही कटकमदाग थाना कांड सख्या 193/24 धारा 272/273/290एवं47A उत्पाद नियम के अतंर्गत केश दर्ज किया गया।
वही कटकमदाग पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है । पेलावल अंचल निरीक्षक विनोद कुमार एवं कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने कहा की इस तरह के अवैध काम करने वाले लोग अपने अवैध काम को छोड़ दें नहीं तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
छापेमारी अभियान में उपस्थित पु0अ0नि0निशांत केरेकेटटा स0अ0नि0 बुधराय हेम्ब्रम स0अ0नि0 अरविंद पासवान हव0सुनील कुमार किस्कू कामेश्वर यादव आ0राकेश कुमार राहुल कुमार दूबे छवि कुमार यादव राजेंद्र कुमार वर्मा इत्यादि ।
बड़ी खबर : झारखंड के इस जिले के सभी स्कूलों में होली की छूट्टी में बढ़ोतरी
