मद्यगोपाली में श्री श्री 1008श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा ,रुद्र महायज्ञ,सह चतुर्थ वार्षिक महोत्सव 9 अप्रैल से

मद्यगोपाली में श्री श्री 1008श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा ,रुद्र महायज्ञ,सह चतुर्थ वार्षिक महोत्सव 9 अप्रैल से

मद्यगोपाली में श्री श्री 1008श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा ,रुद्र महायज्ञ,सह चतुर्थ वार्षिक महोत्सव 9 अप्रैल से । चौपारण(हजारीबाग) मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर जवनपुर पंचायत के ग्राम मद्यगोपाली में श्री श्री 1008 शिव प्राण प्रतिष्ठा ,रुद्र महायज्ञ,सह चतुर्थ महोत्सव 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक होगा,उक्त जानकारी भाजपा नेता मुकुंद साव ने पत्रकारों को दी,उन्होंने बताया कि ग्राम मद्यगोपाली में दुर्गा देवी मंडप,शनिदेव मंदिर सहित कई मंदिर पूर्व से निर्मित है और प्रतिष्ठित है,एक नया शिवमन्दिर का भी निर्माण इस वर्ष हुआ है जिसमे शिव प्राण प्रतिष्ठा भी होना है,विगत चार वर्षो से मद्यगोपाली में महायज्ञ एवम महोत्सव का आयोजन हो रहा है,पूरा क्षेत्र में भक्ति का बयार बह रहा है,लोगो का झुकाव धर्म के प्रति बढ़ रहा है, सनातन मजबूत हो रहा है है, श्री साव ने बताया कि महायज्ञ एवम महोत्सव को सफल बनाने के लिए महायज्ञ समिति का भी निर्माण सर्वसम्मति से हुआ है जिसके अध्यक्ष सियाराम कुमार भारती,उपाध्यक्ष प्रकाश गुप्ता, बिशुनदेव साव,सचिव रामदेव साव,उपसचिव युगल साव,बलराम यादव,राजेश गुप्ता,कोषाध्यक्ष विनय कुमार,कैलाश गुप्ता,प्रकाश गुप्ता,अक्षय कुमार बनाए गए है वहीं मोहन यादव और नारायण साव को संरक्षक,सीताराम साव, भरत सिंह,बसंत राणा, कारू साव,महेंद्र साव को संयोजक,सरजू साव,पोखन साव,बासुदेव साव,ज्ञानी साव,निरंजन साव,भुनेश्वर प्रजापति,अशोक साव कांशी साव को सलाहकार बनाया गया है,निगरानी समिति में अशोक कुमार गुप्ता,अरुण साव,दीपक साव,दशरथ साव,दीपक यादव,संतोष भुइयां, लटन भुइयां,को रखा गया है,राजू कुमार गुप्ता,संजीत लाला, शशि बिगुल,मिथुन,पिंटू,गंगाधर हरेंद्र,सत्यम,जगरनाथ,अजय,संतोष,प्रीतम,राकेश,इत्यादि को सक्रिय सदस्य बनाया गया है, अध्यक्ष सियाराम कुमार भारती ने बताया कि महिलाओ की भी एक समिति बनाई गई है, वहीं नवयुवकों की भी एक समिति बनाकर उन लोगो को सम्मान दिया गया है,बतौर पुजारी सुरेंद्र जी महाराज रहेंगे तथा यज्ञाचार्य नंदकिशोर पांडे होंगे,महायज्ञ में प्रवचन कर्ता श्री मति रजनी देवी शास्त्री आ रही है, बैठक की अध्यक्षता युवा विकास केंद्र के अध्यक्ष बालदेव यादव ने किया, जबकि संचालन सियाराम कुमार भारती ने किया,बड़ी खबर:-मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने डिग्री कॉलेज का किया शिलान्यास

लोकसभा निर्वाचन 2024 के घोषणा के उपरांत क्षेत्र में लगा धारा 144 एलर्ट जारी

News Ten Bharat
Author: News Ten Bharat

Leave a Comment