चौपारण में ईद-उल-अजहा की नमाज सादगी के साथ अदा की गई
चौपारण प्रखंड के 26 पंचायत में सोमवार को ईद-उल-अजहा की नमाज सादगी के साथ अदा की गई। भीष्म गर्मियों को देखते हुए प्रखंड पंचायत के सभी ईदगाह व मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज का वक्त सुबह-सुबह ही रखा गया था। बादे नमाज नमाजियों ने गले लगकर एक दूसरे को मुबारकबाद दिया। कमलवार के इमाम मुफ्ती उजैर साहब ने तकरीर करते हुए कहा कि ईद-उल-अजहा की नमाज का मतलब सिर्फ कुर्बानी नही बल्कि सभी गीले-शिकवे नाराजगी एवं दुश्मनी को भुलाकर आपसी भाईचारगी व मोहब्बत को बढ़ाना है। कुर्बानी हम सिर्फ बकरे की नहीं बल्कि झूठ, दुश्मनी किना-कपट और अपने अंदर पल रहे अहंकार की भी कुर्बानी देते हैं। बादे नमाज अमन चैन की दुआएं मांगी गई। बताते चले इस्लामिक मान्यता के अनुसार ईद-उल-अजहा हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है। इस्लाम के अनुसार, मुस्लिम धर्म के लोग अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी करते हैं।बड़ी खबर:-विधायक ने नई परंपरा का किया आगाज 20 योजनाओं का किया एक साथ शिलान्यास
