धनबाद में नवाज पढ़ने के दौरान हुई ब्लास्टिंग,घर हुआ तबाह , एक घायल

धनबाद में नवाज पढ़ने के दौरान हुई ब्लास्टिंग,घर हुआ तबाह , एक घायल

धनबाद में नवाज पढ़ने के दौरान हुई ब्लास्टिंग,घर हुआ तबाह , एक घायल

धनबाद के सिझुवा में सोमवार को लगभग दोपहर 1:00 बजे हिल टॉप टॉप आउटसोर्सिंग के द्वारा जबरदस्त ब्लास्टिंग किया गया इस ब्लास्टिंग के उपरांत एक बड़ा पत्थर उड़कर 22/12 बस्ती में मोहम्मद मिनाज के घर पर जाकर गिरा उस समय घर वाले नमाज पढ़ रहे थे ।अचानक पत्थर ऊपर से गिरने पर छत का करकट टूट कर नीचे आ गया और मोहम्मद मिनाज का बेटा मो अयान का सर फट गया । घर में अफरा- तफरी मच गई।

वलोग इधर-उधर भागने लगे घर का टीवी,मोबाइल और छत का करकट टूट गया । मोहम्मद मिनाज और उसकी पत्नी मजदूरी का काम कर अपना जीवन यापान कर रही थी।

सर में चोट लगने के बाद लड़के को कतरास के नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसके सर में छह टांका लगाया।

कम्पनी का नहीं पहुंचा कोई अधिकारी

प्रशासन जोगता थाना मौके पर पहुँच कर घर निरीक्षण किया। पर किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं दिया गया। शाम लगभग 6:00 बजे तक हिल टॉप कंपनी का कोई भी अधिकारी या बीसीसीएल का अधिकारी अभी तक देखने तक नहीं आया था। नुकसान की भरपाई करना तो दूर की बात है कोई अधिकारी इसको देखने तक का जरूरत नहीं समझा ,जबकि मोहम्मद मिनाज बेहद गरीब है। उसे सिर्फ अल्लाह पर ही भरोसा है।

धनबाद में नवाज

बड़ी खबर : इंडिया गठबंधन से जे पी भाई पटेल ने चौपारण से भरी हुंकार

News Ten Bharat
Author: News Ten Bharat

Leave a Comment