शिक्षकों के बीच मासिक गोष्टि का आयोजन, बीडीओ व बीईईओ शामिल

शिक्षकों के बीच मासिक गोष्टि का आयोजन, बीडीओ व बीईईओ शामिल

चौपारण
प्रखंड कार्यालय सभागार में सरकारी विद्यालय के प्रभारी शिक्षकों के बीच मासिक गोष्टि का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यरूप से प्रभारी बीडीओ संजय यादव व बीईईओ राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। बीडीओ ने
लोकसभा चुनाव में बेहतर व्यवस्था को लेकर विद्यालयों में पानी, बिजली, शौचालय आदि सुचारु रूप से उपयोग में हो इसका निर्देश दिया गया एवं क्लस्टर स्तर पर स्ट्रांग रूम से संबंधित विस्तृत रूप से दिशा निर्देश दिया गया! बीडीओ ने नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड के शिक्षा से संबंधित 11 केपीआई में विद्यार्थियों के ड्राप आउट, कमजोर बच्चो के लिए अतिरिक्त कक्षा, साथ ही विधालयों में लड़कियों के लिए अतिरिक्त शौचालय बनवाने आदि के बारे में निर्देश दिया ! शिक्षकों, सीआरपी आदि को घर घर जाकर ड्राप आउट विद्यार्थियों की पहचान करके उनके अभिभावकों से मिलकर सुधारने हेतु निर्देश दिया गया । बैठक में आकांक्षी प्रखण्ड फेलो सुरेश कुमार, प्रशिक्षक गिरिधारी कुमार, विद्यालयों से आये प्रधानाध्यापक, शिक्षक प्रखड़ं शिक्षा संसाधन केंद्र कर्मी आदि उपस्थित थे!

News Ten Bharat
Author: News Ten Bharat

Leave a Comment