होली में पत्नी पी रही थी शराब,पति ने डांटा तो पत्नी ने लगा ली फांसी
बिशुनपुर (गुमला) : बिशुनपुर थाना क्षेत्र के होलंग बृजिया टोली निवासी 25 वर्षीय बसंती बृजिया ने मंगलवार देर शाम अपने घर के पीछे ओरयानी के लकड़ी में रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर बिशुनपुर पुलिस बुधवार सुबह घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया।
घटना के संबंध में पति विजय बृजिया ने बताया कि मंगलवार को गांव में लोग होली का त्यौहार मना रहे थे। मेरी पत्नी भी हडिया दारु पी कर नशे में थी। मैं मंगलवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट बिशुनपुर आया हुआ था। जहां से मैं गांव लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी नशे की हालत में है।
मैंने कहा तुम शराब क्यों पीती हो। यह कह कर उसे डाटा और घर ले गया। इसके उपरांत लगभग रात 7-00 बजे वह बाथरूम के बहाने घर से निकली और काफी देर तक घर वापस नहीं आई तो मैं उसके मोबाइल पर फोन किया तो रिंग घर के पीछे सुनाई दे रही था। वहां जाकर देखा कि घर के ओरयानी में वह रस्सी के सहारे लटक रही है। जिसकी सूचना मैं अपने घर वालों और गांव वालों को दी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
विजय ने पुलिस को बताया कि मैं शराब नहीं पीता हूं और बाहर इंट भट्ठे में काम करता हूं। त्योहार को लेकर मैं घर आया था और मेरी पत्नी शराब के नशे में थी । इसलिए थोड़ा सा डांट दिया और यह घटना घट गई। मेरा एक 6 साल एवं 4 साल का बेटा भी है। मेरे सामने गंभीर समस्या खड़ी हो गई।
बड़ी खबर : झारखंड के इस जिले के सभी स्कूलों में होली की छूट्टी में बढ़ोतरी
