हजारीबाग एसपी ने संवेदनशील बूथों का किया सर्वेक्षण।
चौपारण भगहर बूथ का निरीक्षण करते एसपी हजारीबाग पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह ने चौपारण प्रखंड के 172 बूथों में तीन अति संवेदनशील बूथ का सर्वेक्षण करने चौपारण पहुंचे। एसपी ने लोक सभा चुनाव में चौपारण में बरही डीएसपी सुरजीत कुमार एवं थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह को कई प्रकार का दिशा निर्देश दिए। एसपी सिंह ने प्रखंड मुख्यालय से 26 किमी दूर झारखंड-बिहार के सीमा पर जंगल पठारों के बीच बसा भगहर पंचायत के उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसातरी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय भगहर एवं दैहर पंचायत के जंगलों में बस अति उग्रवाद प्रभावित प्राथमिक विद्यालय पत्थलगड्डा का भौगोलिक परिदृश्य का निरीक्षण किया। जंगल और पठारी इलाका होने के कारण तटस्थ रहने को कहा है। बड़ी खबर:-विधायक ने नई परंपरा का किया आगाज 20 योजनाओं का किया एक साथ शिलान्यास
