सैनिक स्कूल में चयनित बच्चों को युवा नेता गौतम कुमार ने किया सम्मानित

सैनिक स्कूल में चयनित बच्चों को युवा नेता गौतम कुमार ने किया सम्मानित

सैनिक स्कूल में चयनित बच्चों को युवा नेता गौतम कुमार ने किया सम्मानित

इचाक प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने राधा आवासीय कोचिंग सेंटर में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सैनिक स्कूल में चयनित बच्चे को बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार के हाथों राजा कुमार,आदित्य कुमार,अमित कुमार व सन्नी कुमार को मैडल व पौधा देकर सम्मानित किया गया ।

गौतम कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तमाम बच्चे व अभिभावक को होली की शुभकामनाये देते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है और बहुत खुशी की बात है कि एक छोटे से संस्थान में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सैनिक स्कूल में दाखिला ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हुआ।सम्मान समारोह के बाद बच्चे ,अभिवावक व शिक्षक शिक्षिकाएं के बीच होली मिलन समारोह में एक दुसरे को अबीर लगा कर बधाई दिए।

इस सम्मान व होली मिलन समारोह में स्कूल के निर्देशक सिकेन्द्र कुमार मेहता,शिक्षक में मनोज कुमार,सुनील कुमार,निशा कुमारी,स्वेता कुमारी,बबिता कुमारी ,आदर्श युवा संगठन के कमल कुमार समेत सैकड़ो बच्चे व अभिभावक मौजुद थे।

वर्दी वाला गुण्डा चढे चौपारण पुलिस के हत्थे,दों लाख नगद ,पुलिस वर्दी सहित स्कॉर्पियो जप्त

बड़ी खबर  : झारखंड के इस जिले के सभी स्कूलों में होली की छूट्टी में बढ़ोतरी

For Current Job information Click Here

News Ten Bharat
Author: News Ten Bharat

Leave a Comment