सिंघरावां मोड़ पर बाल वाटिका प्ले स्कूल का उद्घाटन
चौपारण प्रखंड के जीटी रोड सिंघरावां मोड़ डुमरी रोड में शनिवार को बाल वाटिका प्ले स्कूल का शुभारंभ पूजा पाठ के साथ शुरू हुआ। स्कूल का विधिवत उद्घाटन सिंघारवां पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ साथ स्कूल संचालक सपना कुमारी, संजय सिन्हा, दीपक सिन्हा सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। अतिथि सिन्हा ने कहा कि आज के समय में बच्चो को शुरुवाती दौर दो से तीन साल से ही शिक्षा की जरूरत है और इस स्कूल में संचालक महोदया सपना जी के मार्गदर्शन में बच्चो को अच्छी शिक्षा मिलेगी। संचालक सपना कुमारी ने बच्चो को अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इस क्षेत्र में प्ले स्कूल की आवश्यकता महसूस हुई और कई अभिभावक की विचार से यह कार्य किया हूं। मौके पर सिंघारवा, बच्छई पंचायत के कई बच्चे, अभिभावक उपस्थित थे। प्ले स्कूल खुलने से चौपारण क्षेत्र के लिए बड़ा ही अच्छी पहल है, जिसका खुशी जाहिर किया।बड़ी खबर:बगैर किसी भेदभाव के निर्वाचन की प्रक्रिया में समान भागीदारी सबों का अधिकार
