सिमरिया : सिमरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने प्रखंड के सभी पंचायतों में चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक प्रखंड कार्यालय के सभागार में सभी मुखिया, पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक के किया गया lबैठक में उपस्थित सभी पंचायत के मुखिया एवं कर्मियों को निम्नलिखित निर्देश निम्न प्रकार का दिया गया है। निर्देश में खा गया है कि प्रखंड के सभी पंचायतों में लंबित 15 वीं वित्त की राशि यथाशीघ्र खर्च करने, पीएम आवास एवं अबुआ आवास मे तीव्र गति से पूर्ण करने हेतु अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी को स्थल निरीक्षण करते हुए प्रगति तेज करने को कहा गया है। वहीं आदिम जनजाति के लिए पीएम जनमन योजना के तहत क्रियान्वित योजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों को पंचायत में संचालित योजनाओं का अभिलेख अघतन रूप से पंचायत सचिवालय मे संधारण करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रति सप्ताह गुरूवार को किसी एक पंचायत में समीक्षा एवं योजनाओं की प्रगति के लिए भ्रमण किया जाएगा यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई गई तो उनके विरुद्ध उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। पंचायतो के द्वारा 15 वें वित योजना अंतर्गत राशि व्यय नहीं किए जाने पर अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। पीवीटीजी सर्वेक्षण रिपोर्ट अविलंब जमा करने का निर्देश दिया गया । मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड वेरिफिकेशन, रिजेक्ट ट्रांजैक्शन एवं लंबी पुरानी योजनाओं को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।सभी मुखिया को जीपीसीसी का नियमित बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गयाlसभी मुखिया को धोती -साड़ी -लूंगी क वितरण का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। पीएम कुसुम योजना के लाभुकों का सत्यापन करने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना जैसे बीमा योजनाओं से सभी जॉब कार्डधारियों को जोड़ने का निर्देश दिया गया है। उक्त सभी सुनिश्चित करेंगे। breaking news-मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन की अध्यक्षता में पेसा (PESA) नियमावली लागू करने की कवायद तेज
