श्रावणी मेला में आज अंतिम व पांचवी सोमवारी को 1,40,220 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया।
राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के पांचवी और अंतिम सोमवारी के दिन जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 70,110 है। साथ ही बाह्य अर्घा के माध्यम से 08,215 आंतरिक अर्घा से 61,895 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया।बड़ी खबर-मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने राज्य में विधि- व्यवस्था और अपराध -उग्रवाद नियंत्रण को लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, दिए कई अहम निर्देश
