वज्रपात से महिला की मौत,गांव में पसरा मातम
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://newstenbharat.live/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240915-WA0046-1.mp4?_=1
कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में शनिवार को वज्रपात की घटना हुई। इस घटना में शाहपुर निवासी अनीता देवी पति महेश राम (41वर्ष लगभग) की मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि अनीता देवी शनिवार की सुबह शाहपुर गांव के कुदरा स्थान नामक क्षेत्र अंतर्गत अपने खेत में गोबर फेंकने गई थी। इसी खेत में मूंग और उड़द का पौधा जो उखाड़ कर रखा हुआ था ।गोबर खेत मे डालने के बाद उरद व मूंग को घर ले जाने के लिए गठर बांध रही थी इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हुई। बारिश से बचने के वह लिए खेत के मेड़ पर ही लगा हुआ के पेड़ के पास बचने के लिए पहुंची। बारिश तेज हो गई और जोरदार बिजली चमकने के साथ वज्रपात हुआ।वज्रपात इतनी जोरदार थी कि महुआ के पेड़ को छेद कर दिया और मृतक को भी अपने चपेट में ले लिया।घटना के बाद अनीता देवी बेहोश हो गई।इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन खेत पर पहुंचे और उसे वाहन से कटकमसांडी सीएचसी लाया जहां डॉक्टर अमित कुमार ने जांचोंप्रान्त मृत घोषित कर दिया।
यूडी का दर्ज किया गया केश:
घटना की जानकारी कटकमसांडी थाना को दी गई।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजबल्लव कुमार ने तुरंत अस्पताल पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली और पंचनामा तैयार कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हजारीबाग भेज दिया। घटना के बावत उन्होंने बताया कि इस मामले में यूडी केश दर्ज किया गया है।अंतरिम परीक्षण के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
सरकारी नियमानुसार दी जायेगी मदद:
इस घटना की सूचना जानकारी सीओ सह बीडीओ सविता सिंह को भी फोन पर दी गई । उन्होंने घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को आपदा राहत के तहत सरकारी नियम अनुसार मदद देने का आश्वासन दिया। बड़ी खबर- अमोली अपूर्वा के बच्चों को प्रतिदिन जोमैटो के सहयोग से मिलेगा पौष्टिक आहार
