रमजान में नन्हे बच्चे भी भूखे-प्यासे कर रहे अल्लाह की इबादत

रमजान में नन्हे बच्चे भी भूखे-प्यासे कर रहे अल्लाह की इबादत।

चौपारण : रमजान का पाक महीना चल रहा है। माह-ए-रमजान का गुरुवार को तीन दिन समाप्त हो गया। रमजान के पाक महीना में मुस्लिम समाज के लोगों के साथ नन्हे बच्चे भी भूखे प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत कर रहे हैं। प्रखण्ड के कई नन्हे बच्चों में भी रोजा रखने और पांच वक्त की नमाज पढ़कर पुरी शिद्दत के साथ रोजा रख रहे हैं
प्रखण्ड के चयकला ,भदेल , चौधरी मुहल्ला, अमरौल, पारसावां,केशठ कमलवार, रामचक, बेला, केवला सहित कई मोहल्लों के दर्जनों छोटे छोटे बच्चों के रोजा रखने और पांच वक्त नमाज पढ़ते देख अन्य बच्चों में भी उत्साह बढ़ गया है और वे भी अपने अभिभावकों से रोजा रखने की बात कह रहे हैं।
पंचायत चयकला में मुखिया नाजरीन खातून व मुखीया प्रतिनिधि हेलाल अख्तर के पुत्र 7 वर्षीय इमाद अख्तर, चयकला के सगीर रजा के छह वर्षीय अली असगर के अलावे कई बच्चे भी अल्लाह की इबादत में रोजा रख रहे हैं। मुखीया प्रतिनिधि हेलाल अख्तर ने कहा कि खुदा से प्रेम और इबादत के लिए कोई उम्र नहीं होती। रमजान माह में क्षेत्र में बड़ी संख्या में बच्चे भी इस बरकत के महीने में इबादत कर रहे हैं। खासकर ऐसे बच्चे अधिक उत्साहित हैं जो अपने जीवन में पहली बार रोजा रख रहे हैं। दिन भर रोजे में रहने के बाद वे इफ्तार कर रहे हैं।
वहीं सगीर रजा के छह वर्षीय पुत्र अली असगर को रोजा रखना अच्छा लगता है। वहीं परिजन भी नन्हे बच्चों के रोजे रखने पर विशेष ख्याल रख रहे हैं। बच्चे ज्यादा दौड़ धूप न करें इसका भी ख्याल रख रहे हैं।बड़ी खबर:-

विधायक ने नई परंपरा का किया आगाज 20 योजनाओं का किया एक साथ शिलान्यास

4 देशों के EFTA ग्रुप के साथ ट्रेड एग्रीमेंट करेगा भारत, जानिए क्या होगा फायदा

News Ten Bharat
Author: News Ten Bharat

Leave a Comment