बैजू गहलौत बने रामनवमी पूजा समिति के 19वाँ महासमिति अध्यक्ष।
चौपारण (हज़ारीबाग़) : रामनवमी पूजा की महासमिति के गठन के लिए रविवार को देवी मंडप स्थित परिसर में महासमिति के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से रामनवमी पूजा महासमिति का पुनर्गठन किया गया। बैजू गहलौत को सर्वसम्मति से 19 वी बार महासमिति का अध्यक्ष बनाया गया। जबकि जितेंद्र राम चन्द्रवंसी को सचिव तथा संतोष पासवान को महासमिति का उपसचिव बनाया गया। वहीं महासमिति के उपाध्यक्ष पद के लिए रितेश कुमार चन्द्रवंसी का चयन किया गया है । सर्वसम्मति से पिंटू सिंह खेरवार को महासमिति का कोषाध्यक्ष बनाया गया तथा उपकोषाध्यक्ष मोहन भारती को बनाया गया है संयोजक सह झांकी प्रभारी अजय कुमार पासवान एवं मुख्य संरक्षक अभिमन्यू प्रसाद भगत ताजपुर मुखिया प्रतिनिधि संघटन मंत्री सीताराम वर्णवाल और पूजा प्रभारी राजू पासवान ,नरेश सिंह खेरवार,सोनू सिंह खेरवार,संतोष दास, शंकर वर्णवाल,अनूप वर्णवाल,अशोक पासवान, शशि सिंह,राहुल सिंह खेरवार,गणेश सिंह खेरवार,संघटन मंत्री अमित सिंह,अजय सिंह उर्फ बाबू भाई, बिजय पासवान, विनोद पासवान, रामवतार सिंह,अर्जुन रजक,शंकर साव, एवं सक्रिय सदस्य मुकेन्दर कुमार,सागर कुमार,गोलू माली,अंकुश कुमार सिंह,छोटू,मनोहर पासवान, राजेश दास, रवि कुमार दास, आनन्द पासवान, मल्लू पासवान, अभय राज,दीपक स्वर्णकार,रितिक पासवान, अमित पासवान को बनाया गया पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था । रामनवमी के दिन निकाले जाने वाली झांकियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रखंड के हर चौक चौराहे पर विद्युत साज सज्जा होगी। महावीरी पताकों से पूरे क्षेत्र को पाटा जाएगा। राम नवमी के दिन झांकियों के आयोजन के वक्त महासमिति के द्वारा शरबत व पेयजल की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। महासमिति के मुख्य मंच के समीप एक स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा। परंपरागत अस्त्र शस्त्र के संचालन में अगर कोई घायल हो जाता है तो उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एंबुलेंस भी मुस्तैद रहेगा।बड़ी खबर:सिंघरावां मोड़ पर बाल वाटिका प्ले स्कूल का उद्घाटन
