बागबेड़ा शहर होगा भगवा मय जय श्री राम के नारा के साथ हिंदू नव वर्ष यात्रा धूमधाम से निकला
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र हरहर गुट्टू काली मंदिर से हिंदू नव वर्ष उत्सव यात्रा निकाला गया जहां डीबी रोड, लाल बिल्डिंग, किताडीह प्रेम कुंज चौक, बड़ा तालाब से कृष्णा पुरी होते हुए बागबेड़ा माई दरबार भारत माता की आरती राम दरबार की आरती और माई की आरती के बाद समापन किया गया. विगत कुछ वर्षों से इसकी भव्यता और बढ़ी है. यात्रा के पूरे मार्ग कों भगवा ध्वज से पाट दिया गया है. अयोध्या में रामलला के वापसी के बाद इस बार इसे और भव्य रूप मे मनाया जा रहा है. आयोजकों ने कहा कि यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. पहली जनवरी कों मनाये जाने वाला नया साल पाश्चात्य सभ्यता कों दर्शता है जबकि सनातनी संस्कृति के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के तिथि में नव वर्ष कि शुरुआत होती है और इसी संस्कृति कों नई पीढ़ी तक पहुँचाने हेतु इसका आयोजन हर वर्ष किया जाता है. बता दें कि इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग पूरे कोल्हान क्षेत्र से शामिल होते हैं, साथ ही प्रशासनिक नियमों के तहत तमाम सुरक्षा के इंतज़ाम भी इसमें किये गए हैं।बड़ी खबर:रामपुर में ओम साईं चिरायु अस्पताल,राँची के द्वारा लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प,इलाज के लिए हजारों लोग
