परसुडीह थाना प्रभारी ने किया फ्लेग मार्च कइयों को खदेड़ा

जमशेदपुर के परसुडीह थाना प्रभारी मोहम्मद फैज अहमद अपने सभी दलबल के साथ क्राइम नियंत्रण एवं अड्डा बाजी पर रोक लगाने के लिए वरीय पुलिस के आदेश अनुसार शीतला चौक से नामो टोला होते हुए कैनल तक फ्लैग मार्च किया. रमजान और होली त्यौहार को लेकर विधि व्यवस्था पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कमरकस लिया है जहां सभी थाना क्षेत्र के अपने-अपने क्षेत्र पर पैदल गस्ती कर रहे हैं वही परसुडीह थाना प्रभारी ने भी अपने दलबल के साथ पैदल गश्ती करते हुए कई यूवक को खदेड़ा. कई जगह पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट लगाए ट्रिपल लोडिंग सवार व्यक्तियों को डाट डपटकर वाहन की तलाशी लेकर भगाया गया.
वही वाइट रंग के कार जिसका नंबर jh05as5609 कार को रुकवाने का प्रयास किया जहां कार में सवार पांच युवक पुलिस को देखते ही बैक गियर में ही गाड़ी दौड़ा कर भागने का प्रयास किया जहां गाड़ी कई जगह टकराते हुए पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया जहां थाना प्रभारी की सूझबूझ से कार एवं युवक को पड़कर थाने ले आया.
बताया जा रहा है कि पकड़े गए पांच युवक जिसका नाम सोनाराम माझी रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी, वासुदेव गोप करंदी डुपू टोला ,सोनू गोप प्रमोथ नगर ,राज गोप हळूदबनी सिद्धू कानू चौक और राहुल गोप हळूदबनी सिद्धू कानू चौक का निवासी हैं. मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति में से दो व्यक्ति पूर्व में भी महिला के साथ छेड़छाड़ मामले में थाना से ही छोड़ा जा चुके हैं. पकड़े गए व्यक्तियों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है.
वही थाना प्रभारी फ़ैज़ अहमद ने कैनाल के पास फ्लैग मार्च को समाप्त किया.

बड़ी खबर:कर्ज न चुकाने पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी ने महिला के बेटे को बनाया बंधक, 14 दिन बाद पुलिस ने छु़ड़ाया

News Ten Bharat
Author: News Ten Bharat

Leave a Comment