दैनिक हिंदुस्तान के पत्रकार डी मुन्ना के परिजनों से मिला चौपारण प्रेस क्लब, किया आर्थिक मदद
शोक व्यक्त करते चौपारण प्रेस क्लब टीम
पत्रकार डी मुन्ना के परिवार को आर्थिक मदद करतें हुए
चौपारण के दैनिक अखबार हिंदुस्तान के पत्रकार डी मुन्ना की अकास्मिक निधन उपरांत उनके परिजनों से चौपारण प्रेस क्लब के सदस्यों ने अध्यक्ष हरेंद्र कुमार राणा की अगुवाई में मुलाकात की। इस दौरान टीम के द्वारा दिवंगत पत्रकार की पत्नी को नगद राशि देकर आर्थिक मदत की गई।वही विपीदा की इस घड़ी में मौजूद सभी पत्रकारों ने आगे भी हर संभव मदद करने का भरोशा दिया। बाद में मृतक की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा।मौके पर केंद्रीय सदस्य विशाल सिन्हा चौपारण प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार राणा, सचिव मुकेश सिंह, महासचिव सूरज सिन्हा, उपसचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष प्रमोद सोनी, अजीत सिंह, मुकेश राणा, राजेश सहाय, बैजू गहलोत, मुख्य रूप से मौजूद थे।बड़ी खबर:-लोकसभा निर्वाचन 2024 के घोषणा के उपरांत क्षेत्र में लगा धारा 144 एलर्ट जारी
