दिव्यांगो ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान।

दिव्यांगो ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान।

चौपारण (हजारीबाग) झारखंड दिव्यांग जागृति महासंघ द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता पदयात्रा कार्यक्रम के तहत छोटानगपुर सांस्कृतिक संघ रांची के सौजन्य से जागृति प्रोडक्शन सर्विस सोसाइटी चौपारण के नेतृत्व में संस्था प्रभारी और बीएलओ पर्यवेक्षक मुकुंद साव की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया,यह पदयात्रा प्रखंड मुख्यालय से निकलकर जीटी रोड भ्रमण करते हुए ब्लॉक मोड चौपारण में एक सभा में तब्दील हो गई और लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की,इस दौरान दिव्यांगों ने नारा लगाया कि “वोट देना पहला काम,इसके बाद कोई दूसरा काम,” ” पहले मतदान फिर जलपान, हर हाल में सभी मतदाताओं को मतदान करना है, कोई भी मतदाता छूटे नहीं,सभा को संबोधित करते हुए मुकुंद साव ने कहा कि जो दिव्यांग भाई /बहन वोट देने मतदान केंद्र तक नहीं आ सकते है उन्हे घर में बैलेट पेपर भेजकर मतदान कराने की व्यवस्था की जा रही है,यानी हर हाल में सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की हैं,इस कार्यक्रम में छोटा नागपुर सांस्कृतिक संघ रांची के कार्यक्रम कार्यान्वयन प्रभारी,सह बीएलओ पर्यवेक्षक मुकुंद साव,कुशवाहा महासभा के जिला सचिव मिथुन दांगी,जागृति प्रोडक्शन सर्विस सोसाइटी सह झारखंड विकलांग कल्याण केन्द्र के सचिव शंकर नाथ शाही,अध्यक्ष बिनोद रजक,कोषाध्यक्ष बबलू मिस्त्री, लुकन साव,गायत्री देवी,सविना खातून,गोविंद सिंह,सिकंदर सिंह,रामकिंकर सिंह, मो सबदर,विनय सोनी,लखन साव,गीता देवी,कांति देवी,आशा देवी,सुकरी देवी,सहित कई लोग शामिल थे,

News Ten Bharat
Author: News Ten Bharat

Leave a Comment