डुमरी के ग्रामीणों ने बैठक कर ग्राम विकास समिति का किया पुनर्गठन।
चौपारण प्रखंड के सिंघरावा पंचायत स्थित डुमरी के ग्रामीणों ने दिनांक 10/06/2024 दिन सोमवार क़ो माँ भगवती मंदिर में बाबूलाल बैठा के अध्यक्षता में बैठक की गई और पूर्व की ग्राम विकास समिति डुमरी को पुनर्गठन किया गया। जहाँ सर्व सम्मति से हरियाली दूत दिनेश साव को अध्यक्ष, रामकिशुन साव को उपाध्यक्ष, एवं संतोष कुमार रजक को सचिव बनाया गया। साथ ही कोषाध्यक्ष बीरेंद्र रजक, व उपसचिव राजेश कुमार साव व उप कोषाध्यक्ष संजय कुमार साव को बनाया गया। वही समिति के पूर्व सभी पदाधिकारी एवं ग्रामीणों ने बधाई देते हुए। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को ईमानदारी पुर्वक सभी ग्रामीणों के साथ एकजुटता का परिचय देते हुए, नई ऊर्जा के साथ गाँव की विकास में गति देने का काम करें। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए एक सुर में कहा कि आप सबों का भरोसा कभी टूटने नही देंगें। वही इस बैठक में रामस्वरूप साव, कामेश्वर साव, बासुदेव साव, लखन साव, भुनेश्वर रजक, बिजय साव, लखन साव, तेजो साव, प्रकाश साव, पंकज कुमार, संतोष साव,रंजीत साव,अशोक साव, गोविन्द साव, जयनन्दन साव, बिनय कुमार, राकेश कुमार,राजेश कुमार, संतोष कुमार साव, धीरज कुमार एवं समस्त ग्रामीण मौजूद रहें!
