चौपारण पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने पकड़े शराब की सैकड़ो पेटी
चौपारण पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने पकड़े शराब की सैकड़ो पेटी
दिनांक-02-03/04/24 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक महोदय, हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बरही चौपारण बॉडर क्षेत्र से स्कारपियो वाहन सं0- OR02BC-6500 एंव क्वीड कार सं0-JH01CY-6106 में अवैध रुप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लोडकर चौपारण क्षेत्र के भगहर होते हुए काला बाजारी करने के लिए बिहार ले जाने की तैयारी किया जा रहा है,जहा दीपक कुमार सिंह, थाना प्रभारी चौपारण को अवगत कराते हुए सूचना का सत्यापन एंव आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।वही थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि प्राप्त निर्देश के आलोक में मेरे द्वारा अपने नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें मेरे अलावे चौपारण थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० बिन्देश्वर महतो तथा सशस्त्र बल शामिल किया गया। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु भगहर जाने वाले सड़क में ग्राम कम्बा के पास वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ किया गया। उसी दरम्यान सूचनानुसार स्कारपियो वाहन सं0- OR02BC-6500 एवं क्वीड कार सं0-JH01CY- 6106 आता हुआ दिखाई दिया, जिसे छापामारी दल के द्वारा पकड़ा गया तथा शराब तस्तरी में शामिल दो शराब तस्करो को भी पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। जिनका नाम- 1अब्दुल वहाब उम्र करीब 32 वर्ष पिता- मो० सफीक अंसारी ग्राम- रामचक, थाना- चौपारण जिला- हजारीबाग 2. अरुण कुमार सिंह पिता – स्व० जयप्रकाश सिंह सा०- फुलवरिया थाना – चौपारण जिला- हजारीबाग है। पकड़े गये स्कारपियो के अंदर 63 पेटी अंग्रेजी शराब एंव क्वीड कार सं0-JH01CY-6106 के अन्दर 28 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 91 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है, जिसे विधिवत जप्त कर चौपारण थाना काण्ड सं0-92/24 दिनांक- 03/04/24 धारा-270/272/273/290/414/34 भा0द0वि० एवं 47 (ए) उत्पाद अधि० अंकित कर काण्ड में गिरफ्तार उक्त दोनो अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है। अन्य के विरुद्व छापामारी किया जा रहा है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम
1. स्कारपियो नं0- OR02BC-6500 का चालक सह मालिक, अब्दुल वहाब उम्र 32 करीब – वर्ष पिता – मोसफीक 0, अंसारी ग्राम-रामचक थाना, चौपारण जिला हजारीबाग। 2. अरुण कुमार सिंह (क्वीड कार रजि० नं0-JH01CY-6106 का चालक) पिता० जयप्रकाश सिंह फुलवरिया थाना-चौपारण जिला हजारीबाग।
बरामदगी-1. RED DOT कंपनी का 23 पेटी अंग्रेजी शारब ।
2. ROYAL STAGE कंपनी का 19 पेटी अंग्रेजी शराब। 3. MC DOWELLS कंपनी का 12 पेटी अंग्रेजी शराब।
4. IMPERIAL BLUE कंपनी का 32 पेटी अंग्रेजी शराब ।
5. STERLING RESERVE कंपनी का 5 पेटी अंग्रेजी शराब ।
6. स्कारपियो वाहन रजि० नं0- OR02BC-6500
7. क्वीड कार रजि० नं0-JH01CY-6106
8. एक हिरो कंपननी का किपैड मोबाईल ।
छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी
1. पु०अ०नि० सह थाना प्रभारी चौपारण दीपक कुमार सिंह।
2. पु०अ०नि बिन्देश्वर महतो, पु०अ०नि० निलेश रंजन ।
3. चौपारण थाना सशस्त्र बल।बड़ी खबर:Palestine supporters ruckus in Cambridge University break 110 year old paintingकैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में फिलिस्तीन समर्थकों ने मचाया उत्पात, लॉर्ड जेम्स बालफोर की 110 साल पुरानी पेंटिंग तस्वीर तोड़ी
