चोरदाहा व बिशनपुर में धूमधाम एवं हर्षउल्लास के साथ मनाया गया रंगों का त्योहार होली

चोरदाहा व बिशनपुर में धूमधाम एवं हर्षउल्लास के साथ मनाया गया रंगों का त्योहार होली

चोरदाहा

चोरदाहा

बिशनपुर

Chouparan प्रखंड अंतर्गत चोरदाहा पंचायत के ग्राम चोरदाहा व झापा पंचायत के बिशनपुर में धूमधाम एवं हर्षउल्लास के साथ मनाया गया रंगों का त्योहार होली लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी इस अवसर पर डीजे एवं ढोल नगाड़े के धुन पर खूब नाचे और एक दूसरे को रंग लगाया और होली की शुभकामनाएं दी इस अवसर केसर रविदास,इंद्रदेव भुइयां,शंकर रविदास, दूधेश्वर यादव,महेंद्र पासवान ,इंद्रदेव पासवान, महेंद्र विश्वकर्मा महावीर यादव, शंकर मंडल, गोपाल रविदास, मनोज यादव, सुनील ठाकुर, मनोज शर्मा, अमित गुप्ता, मनु पासवान, मुन्ना पासवान,इस अवसर पर सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे मान्यता अनुसार होली मनाने के पीछे की कहानियां रंगों का त्योहार होली से पहले होने वाले होलिका दहन के पीछे की बहुत सी पौराणिक कहानियां का उल्लेख मिलता है पहली प्रहाद के अटूट विश्वास ओर बुराई पर अच्छाई की विजय की जीत की कहानी मिलती है और दूसरी श्री कृष्णा और राधा रानी से जुड़ी पौराणिक कथा मिलती है। बड़ी खबर:मुम्बई राणा विश्वकर्मा सेवा समिति ने मनाया भब्य होली मिलन समारोह

News Ten Bharat
Author: News Ten Bharat

Leave a Comment