इंस्पेक्टर उमेश राम ने चलाया मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान

चुनाव को देखते हुए लाइसेंस, हेलमेट आदि का किया गया जांच 12 मोटरसाइकिल पर फाइन

सिमरिया : सिमरिया थाना के इंस्पेक्टर उमेश राम ने अनुमण्डल कार्यालय के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें मोटरसाइकिल का कागजात एवं ड्राइव लाइसेंस के अलावे हेलमेट का भी जांच किया गया। जांच के दौरान चार पहिया वाहन से लेकर दो पहिया वाहनों को जांच किया गया। जांच में 12 मोटरसाइकिल का कागजात एवं ड्राइव लाइसेंस तथा हेलमेट नहीं पाने पर फाइन के लिए सभी का नम्बर डीटीओ चतरा के पास भेज दिया गया है।इंस्पेक्टर उमेश राम ने बताया कि लोग वगैर हेलमेट या कागजात तथा लाइसेंस के नहीं चले । दो पहिया चालक और चारपहिया चालक ध्यान दें कि अभी चुनाव की घोषणा की गई है वैसे में आचार सहिंता तथा चुनाव को देखते हुए यह जांच निरतंर जारी रहेगा। मौके पर दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे। बड़ी खबर:-मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने डिग्री कॉलेज का किया शिलान्यास

News Ten Bharat
Author: News Ten Bharat

Leave a Comment