इंडिया गठबंधन से जे पी भाई पटेल ने चौपारण से भरी हुंकार

इंडिया गठबंधन से जे पी भाई पटेल ने चौपारण से भरी हुंकार

चौपारण प्रखण्ड में इंडिया गठबंधन द्वारा हजारीबाग लोकसभा से कांग्रेस पार्टी से घोषित प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल रविवार को चौपारण पहुंचे। सबसे पहले इटखोरी स्तित माँ भद्रकाली मंदिर में जेपी भाई पटेल ने अपने पत्नी संग पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया। सबैया मोड़ के पास कार्यकर्ताओं ने जे पी भाई पटेल को गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। उसके बाद झापा मोड, दादपुर पंचायत के सिंहपुर में बजरंग मंदिर के पास झामुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष बिरेन्द्र राणा, प्रखण्ड सचिव भीम राणा,महाराजगंज चौक में जिप सदस्य रवि अकेला, डोमाडाड़ी पुल के समीप कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में प्रत्याशी जेपी भाई पटेल का भव्य स्वागत किया । जे पी भाई पटेल बरही विधायक अकेला के आवास में चुनावी सभा समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया। विधायक अकेला ने जेपी भाई पटेल एवं उनकी धर्मपत्नी ललिता देवी को अंगवस्र देकर समान्नित किया।जेपी पटेल की पत्नी ललिता से कहा कि बेटी चिंता नहीं करना है तुम्हारा चाचा भी हैं और ससुर भी। यहां का हर एक कार्यकर्ता आपके पटेल के साथ है। यहाँ के कार्यकर्ताओं ने ठाना है कि भारत के लोकतंत्र के संविधान को बचाना हैं ।उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने अपने बूथ को जिताने का मंत्र दिया। साथ ही कहा कि तीन लाख वोटों से जीत मिलेगी । वहीं लोकसभा प्रत्याशी जेपी पटेल ने कहा कि चुनाव हम नहीं गठबंधन का हर एक एक कार्यकर्ता लड़ रहे हैं,हमारी जीत आपकी जीत होगी। उन्होंने कहा कि इस बार हजारीबाग से बीजेपी नहीं जेपी की बारी है। उन्होंने कहा कि झारखंड में सभी 14 लोक सभा सीट इंडिया गठबंधन जीतेगा। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।बड़ी खबर:कांग्रेस ने झारखंड के तीन सहित 14 लोकसभा उम्मीदवारों की जारी की सूची

News Ten Bharat
Author: News Ten Bharat

Leave a Comment