आज तड़के केंद्रीय कारा में पहुंची जिला प्रशासन की टीम किया औचक निरीक्षण

हजारीबाग उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अगुवाई में लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में औचक निरीक्षण।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी समेत 07 दंडाधिकारी व 100 पुलिस के जवान कारवाई के दौरान रहे मौजूद

लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार में आज गुरुवार को उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह की संयुक्त अगुवाई में औचक निरीक्षण किया गया।
लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन हर पहलुओं पर अपनी नजर बनाए हुए है। आज तड़के सुबह केंद्रीय कारा के औचक निरीक्षण के क्रम में सदर एसडीएम शैलेश कुमार समेत 07 दंडाधिकारी एवं लगभग 100 पुलिस के जवान औचक निरीक्षण की कारवाई में मौजूद रहे। यह निरीक्षण लगभग ढाई घंटे तक चला।
इस औचक निरीक्षण की कारवाई में जिला प्रशासन की टीम ने केंद्रीय कारागार के अस्पताल, कैंटीन,बैरक व अन्य जगहों का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने निरीक्षण की कारवाई के उपरान्त उपायुक्त ने बताया कि नियमित अंतराल में जेल का औचक निरीक्षण किया जाता है। जिला प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर हर बिंदुओं पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। उन्होंने बताया की इस निरीक्षण की कारवाई के दौरान कोई भी अतिगंभीर सामग्री प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के भी तिथि जारी हो गई है इसे लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सभी विभाग को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश प्राप्त है ताकि इस प्रकार की घटना को रोका जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह औचक निरीक्षण की कारवाई की गई है,यह एक रूटीन जांच प्रक्रिया भी है जो हर एक या दो माह में की जाती है। आगामी लोक सभा चुनाव को मद्देनजर विधि व्यवस्था के संदर्भ में यह महत्त्वपूर्ण कारवाई थी। बड़ी खबर:बगैर किसी भेदभाव के निर्वाचन की प्रक्रिया में समान भागीदारी सबों का अधिकार

News Ten Bharat
Author: News Ten Bharat

Leave a Comment