अवैध कारोबारियों पर थाना प्रभारी का कानूनी डंडा का कहर के साथ एक और बड़ी कामयाबी

दो ट्रक में क्रूरतापूर्वक लदे 67 अवैध पशुओं के साथ 10 तस्कर गिरफ्तार

चौपारण : थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के द्वारा अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कारवाई जारी है। इसी क्रम में रविवार को भी दो ट्रक में क्रूरतापूर्वक लदे 67 अवैध पशुओं के साथ 10 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इस सम्बंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रात्रि में पुलिस अधीक्षक महोदय के माध्यम से गुप्त सूचना मिली कि बिहार की ओर से 02 ट्रकों में अवैध रूप से क्षमता से अधिक गौवंशीय पशुओं को कुरता पूर्वक लोडकर तस्करी करने हेतु बंगाल ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मेरे द्वारा एक टीम का गठन कर बिहार की ओर से आने वाले ट्रकों का सघन जांच प्रारंभ किया गया। जांच के कम में बिहार की तरफ से आ रहे 14 चक्का ट्रक पंजियन संख्या बीआर -26 जी -5222 एवं 12 चक्का ट्रक पंजियन संख्या बीआर 06 जीई -0848 को अवैध रूप से गौवंशीय पशुओं को लोड कर तस्करी हेतु ले जाने के कम में पकड़ा गया। जिसके जांच के कम में उक्त दोनों वाहनों में कुल 56 गाय एवं 11 गाय का बच्चा को कुरता पूर्वक लोड पाया गया, जिसे पशु तस्कर ट्रकों को तिरपाल से ढंककर ले जा रहे थे। इस कार्रवाई के दरम्यान गौवंशीय पशुओं को तस्करी करने हेतु ले जा रहे 10 गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ के कम में पता चला कि बरामद गौवंशीय पशुओं को तस्करी करने हेतु बंगाल ले जाया जा रहा था। पशु तस्कर पुलिस से बचने के लिए जप्त वाहनों को तिरपाल से ढंक दिये थे और पुलिस को धुर्त बनाने के लिए गाय के बच्चों को आगे रखे थे, ताकि वे लोग काटने हेतु ले जाये जा रहे गयों को दुधारू बताकर पुलिस से बचकर आगे निकल जायेंगे परन्तु गुप्त सूचना के आधार पर सभी को घर-दबोचने में कामयाबी मिल पाया।

इन दस तस्करों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार तस्करों में ट्रक चालक सुनील कुमार उम्र करीब 35 वर्ष पिता-शरमा यादव ग्राम फतेहपुर थाना खेरीमोड़ जिला-पटना (बिहार),राजकुमार यादव उम्र करीब 30 वर्ष पिता-हरेराम यादव सा०-सेमरा थाना-ब्रहमपुर जिला-बक्सर (बिहार), देवानन्द कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता-राजेन्द्र राय ग्राम थाना जिला-छपरा (बिहार),छोटक यादव उम्र करीब 40 वर्ष पिता-स्व० भगेलु यादव सा0 रामगढ़ पोखरा थाना- ब्रहमपुर
जिला-बक्सर (बिहार), राजा यादव उम्र करीब 45 वर्ष पिता बसरोपन यादव सा०- हाजीपुर थाना किंजर जिला-अरवल (बिहार), ट्रक चालक इरफान आलम उम्र करीब 40 वर्ष पिता इश्हाक आलम ग्राम बिजौरा थाना भगवानगंर जिला-पटना (बिहार), दुर्गेश कुमार सिंह उम्र करीब 50 वर्ष पिता-स्व० सुदामा यादव ग्राम ईटवा थाना-शाहपुरपट्टी जिला-भोजपुर (बिहार),मो० अरमान उम्र करीब 40 वर्ष पिता वजूद आलम सा०-केवरा थाना-पुनपुन जिला-पटना (बिहार), शिवजी यादव उम्र करीब 48 वर्ष पिता-बलराम यादव ग्राम-सेमरा थाना-ब्रहमपुर जिला-बक्सर (बिहार) एवं मनोज कुमार यादव उम्र करीब 35 वर्ष पिता गुप्तेश्वर यादव सा०-सेमरा थाना-ब्रहमपुर बक्सर (बिहार) को गिरफ्तार कर जेल भेज दी गई।
छापेमारी दल में
पुअनि० दीपक कुमार सिंह, थाना प्रभारी, चौपारण सअनि० मनोज कुमार सिंह, चौपारण थाना सअनि० संजय हांसदा, चौपारण थाना और चौपारण थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

News Ten Bharat
Author: News Ten Bharat

Leave a Comment