सैकड़ो की संख्या में तैलिक समाज ने थामा कांग्रेस का दामन.अनुपमा सिंह को जिताने अपील किया

सैकड़ो की संख्या में तैलिक समाज ने थामा कांग्रेस का दामन.अनुपमा सिंह को जिताने अपील किया

धनबाद——जेठ के महीने में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहें कोयलांचल धनबाद की राजनीति और गर्म हो रही है..17 मई, शुक्रवार को धनबाद के अलग अलग क्षेत्रों से सैकड़ो की संख्या में ओबीसी तैलिक समुदाय तथा अन्य समुदाय से आए लोगो ने धनबाद के सोनोटेल होटल में धनेश्वर महतो की अध्यक्षता एवं
भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस धनबाद, शाखा सचिव इम्तियाज अहमद बल्कि कांग्रेस सांसद प्रत्यासी अनुपमा सिंह को जिताने की भी अपील की ध्यान देने वाली बात यह रही की जातीयता की राजनीति को झुठलाते हुए तैलीक समुदाय ने कांग्रेस को वोट करने की बात कही। गौरतलब रहे की कांग्रेस की प्रतिद्वंदी पार्टी भाजपा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो तैलिक समुदाय से ही है।

News Ten Bharat
Author: News Ten Bharat

Leave a Comment