रामपुर मुखिया भी कराई अपनी इलाज ली जरूरत की दवा
चौपारण : झारखंड सर्जन एशोसिएशन एवं ओम साईं चिरायु अस्पताल बाँधगाड़ी, दीपाटोली रांची के द्वारा रविवार को हेल्थ अवेयरनेस कैम्प का आयोजन पंचायत भवन, रामपुर जिला हजारीबाग में कराया गया । जहाँ करीब 500 से अधिक मरीजों ने कैम्प का लाभ उठाया। कई मरीजों को निःशुल्क परामर्श के साथ निःशुल्क दवा भी अस्पताल के द्वारा दिया गया। इस कैम्प में पेट रोग विशेषज्ञ डाँ आशीष कुमार मोदी, डा० अर्चना मोदी, (कैंसर रोग विशेषज्ञ), डा पी के रेना( न्यूरो सर्जन), विवेक राज डा० सुनील कुमार (यूरोलोजिस्ट), श्याम प्रसाद (फिजीशियन), डा सपन (हड्डी रोग विशेषज्ञ), प्रदीप कुमार ( फिजिशियन),डा अनुपमा महली,सीनीयर ( स्त्री रोग विशेषज्ञ ), डा० सुनील कुमार मोदी (नेत्र रोग विशेषज्ञ ), डा वर्षा मोद एवं डा० अंजली ने इस कैम्प में योगदान दिया । सभी चिकित्सकों ने मरीजों का बेहतर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में डॉ राजेश कुमार सिंह, सेक्रेटरी झारखंड, सर्जन विशेषज्ञ मुख्य अतिथी के रूप में मौजूद थे। मौके पर डाइरेक्टर डॉ आशिष मोदी ने कहा कि अस्पताल में गरीबो के लिए हर तरह की सुविधाएं दी जाती है। इस अस्पताल में हर तरह की इलाज होती है। आयुष्मान कार्ड की भी यहां सुविधा उपलब्ध है। वहीं इससे पहले रामपुर पंचायत की मुखिया सुनीता देवी,डेबो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहन साव सहित अन्य ने द्वीप प्रज्वलित कर निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का उद्घाटन किया। मौके पर इस कैम्प में लक्ष्मी नरेश जी,मुखिया सुनिता देवी , रनबीर कुमार ,मनोज प्रसाद ,मनोज कुमार पाठक, जितेन्द्र प्रसाद, संदीप, राजेश, ऋषि सैकड़ो उपचार करने के लिए लोग पहुंचे थे ,जहां सभी को दवा मुफ्त दिया गया। बड़ी खबर:चौपारण पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने पकड़े शराब की सैकड़ो पेटी
