खननविभाग ने चलाया सघन जांच अभियान, बिना चलान स्टोन चिप्स का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर किया जब्त

खनन विभाग ने चलाया सघन जांच अभियान, बिना चलान स्टोन चिप्स का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर किया जब्त
=======================
उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग चला रही अभियान, बालीडीह थाना क्षेत्र में की कार्रवाई
=======================

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर अवैध खनन – परिवाहन पर रोक को लेकर खनन विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को खनन विभाग की टीम ने बालीडीह थाना अंतर्गत टोल प्लाजा समीप वाहन जांच अभियान चलाया। जिसमें टीम ने बिना खनन चलान के स्टोन चिप्स परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा।

जिसे टीम ने जब्त कर पुलिस बल के सहयोग से थाना परिसर में लाया एवं संबंधित के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। छापेमारी अभियान टीम में खान निरीक्षक श्री सीताराम टुडू एवं पुलिस बल मौजूद थे।

News Ten Bharat
Author: News Ten Bharat

Leave a Comment