कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह की जीत के लिए पूनम देवी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
धनबाद । लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह का सुनिश्चित जीत दिलाने को लेकर धनबाद नगर महिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पूनम देवी की अध्यक्षता में कोला-कुसमा के कोराडीह बस्ती में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।उक्त जनसंपर्क अभियान में इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह मुख्य रूप से पहुंची,जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के क्रम में स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर ढोल बाजा के साथ माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।जनसंपर्क अभियान के क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा देवी ने कहा कि चुनाव प्रचार के क्रम में धनबाद लोकसभा क्षेत्र की जनताओंं का अपार समर्थन,स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं,यह चुनाव धनबाद लोकसभा की सर्वांगीण विकास एवं भय मुक्त धनबाद बनाने को लेकर हैं। आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस के सरकार बनते ही हिंदुस्तान की हर गरीब महिला को चाहे वह मजदूरी करें,खेती करें,छोटा नौकरी करें।
